शिवपुरी: शादी से पहले दुल्हन का लापता होना, परिवार ने घर में ताला लगाया

Samwad news
0

**शिवपुरी जिले के अमोला में एक अनोखी घटना प्रकाश में आई है। यहाँ 30 अप्रैल 2025 को निर्धारित शादी से पहले दुल्हन किसी अन्य युवक के साथ चली गई। इस घटना के पश्चात लड़की का परिवार भी अपने घर में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया है।**

**झांसी के निवासी शंकरलाल वंशकार ने अपने पुत्र विशाल का विवाह अमोला की एक युवती के साथ तय किया था। उन्हें खबर मिली कि युवती किसी और के साथ जा चुकी है। इस घटना के बाद दूल्हे के पिता ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक औपचारिक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है।**

परिवार से संबंध समाप्त करने का इरादा

शंकरलाल ने कहा कि वे अब इस परिवार से कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में युवती या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होने पर उनका परिवार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। सगाई के अवसर पर लड़की के परिवार ने दूल्हे को एक मोटरसाइकिल और 11 हजार रुपये की नकद राशि भेंट की थी। गोदी रस्म के दौरान भी दूल्हे को एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और 2100 रुपये दिए गए थे। दूल्हे का परिवार इन सभी चीजों को लौटाने के लिए तैयार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)