आगजनी की घटना से हड़कंप: माधव टाइगर रिजर्व के फ्लाईओवर पर लगी आग, समय पर बुझाई गई

Samwad news
0


माधव टाइगर रिजर्व के आसपास नेशनल हाईवे-46 पर स्थित एक फ्लाईओवर पर सोमवार रात आग लगने की घटना ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया। यह घटना रात लगभग 10 बजे के करीब हुई, जब राहगीरों ने ब्रिज के किनारों पर लगी बांसों में धुआं उठता देखा। बांस, जो वन्यजीवों के शोर से बचाने के लिए लगाए गए थे, जल्दी ही आग की लपटों में आ गए। जब स्थानीय लोगों ने आग की स्थिति को गंभीरता से देखा, तो उन्होंने सतनबाड़ा पुलिस को तुरंत सूचित किया। 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर बुलाया और आग पर समय रहते काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग ने निकटवर्ती धार्मिक स्थलों, खूबसूरत बाबा दरगाह और हनुमान मंदिर तक नहीं पहुंची, जिससे श्रद्धालुओं को कोई हानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि आग किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती हुई सिगरेट या बीड़ी से लगी थी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आग पर समय पर नियंत्रण नहीं किया जाता, तो यह आस-पास के जंगलों में भी फैल सकती थी। इस घटना की पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है, ताकि आगजनी के कारणों का सही पता लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)