शिवपुरी में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़, बेटा हिरासत में; पिता मौके से फरार, एक लाख की कीमत

Samwad news
0
शिवपुरी में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़, बेटा हिरासत में; पिता मौके से फरार, एक लाख की कीमत
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा गांव में सोमवार को एक आवासीय परिसर से अवैध मादक पदार्थ की खेती पकड़ी गई। पुलिस ने घर के आंगन से 5 किलो 580 ग्राम वजनी गांजे के हरे पौधे जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान युवक दीपक धाकड़ को हिरासत में लिया गया, जबकि उसका पिता हरगोविंद धाकड़ पुलिस को देखकर फरार हो गया।

थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर यह कार्यवाही की गई। सूचना के मुताबिक हरगोविंद धाकड़ अपने आवासीय परिसर में अवैध तरीके से गांजे की खेती कर रहा था। टीम के पहुंचते ही वह भाग खड़ा हुआ।

पकड़े गए दीपक ने पूछताछ में फरार आरोपी को अपना पिता बताया। पुलिस को घर की तलाशी के दौरान दो गांजे के हरे पौधे मिले, जिनकी अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग एक लाख रुपए आँकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 व भारतीय न्यायक विधि संहिता (BNS) की धारा 49 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)