शिवपुरी लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर चल रहे एक फरार आरोपी को आखिरकार फिजीकल थाना की टीम ने धर दबोचा। पुलिस को इस कार्रवाई में गुप्त सूचना ने बड़ी मदद की, जिसके आधार पर टीम ने तत्काल रणनीति बनाकर घेराबंदी की और वांछित को हिरासत में ले लिया।
इन्वेस्टिगेशन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए शख्स की पहचान दीपक खन्ना पुत्र श्यामलाल खन्ना, उम्र 32 वर्ष, निवासी आजाद गली, घोषीपुरा, कमलागंज, शिवपुरी के रूप में की गई है। आरोपी पिछले पांच वर्षों से स्थायी वारंटी के तौर पर फरार चल रहा था।
इनपुट मिलने पर पुलिस टीम ने कमलागंज इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और कई घंटे की मशक्कत के बाद संदिग्ध को ट्रैक कर गिरफ्त में ले लिया। मौके पर किसी तरह का विरोध नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरी कार्रवाई सतर्कता के साथ अंजाम दी गई।
पूछताछ के बाद सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फिजीकल थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं समझा जाएगा।