शिवपुरी। बदरवास थाना इलाके में बुधवार सुबह एक सरकारी चारपहिया वाहन अचानक पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन अधिकारी घायल हो गए। हादसा अटलपुर गांव के नज़दीक नेशनल हाईवे 46 पर उस वक़्त हुआ, जब गाड़ी भोपाल की दिशा में जा रही थी।
इनसाइड रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन में सवार अफसरों की पहचान श्योपुर जिले के सहायक राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र देव सेंगर, फील्ड स्टाफ शिवशंकर और चालक राहुल सिंह के रूप में हुई है। रवाना होने का समय सुबह करीब 7 बजे का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक एक जानवर के आ जाने से ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। इस झटके में कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए।
वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाया। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर केस फाइल तैयार कर ली है और मामले की विवेचना जारी है। गनीमत रही कि हादसा गंभीर होते हुए भी जान का नुकसान नहीं हुआ।