शिवपुरी। शिवपुरी की 7 वर्षीय दो बच्चियों, अर्चना और शिवानी, ने खेल-खेल में सिक्के निगल लिए। अर्चना ने 5 रुपए का सिक्का और शिवानी ने 1 रुपए का सिक्का निगला। जब बच्चियों को सांस लेने और निगलने में तकलीफ हुई, तो उनके परिजन उन्हें श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय ले गए।
नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा प्रभाकर ने एक्स-रे की मदद से पता लगाया कि सिक्के आहार नली और श्वास नली के बीच फंसे हुए हैं। मंगलवार सुबह एंडोस्कोपी के द्वारा ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में डॉ. मेघा प्रभाकर, एसआर डॉ. मीनाक्षी गर्ग और एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पा अग्रवाल की टीम शामिल थी।
एनेस्थीसिया विभाग ने बच्चियों को सुरक्षित पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया दिया और डॉक्टरों ने पतली चिमटी से सिक्कों को आहार नली से बाहर निकाला। ऑपरेशन सफल रहा और बच्चियों को बेहोशी से बाहर लाने के बाद उनकी हालत सामान्य है।
डॉ. मेघा प्रभाकर ने कहा कि स्थिति संवेदनशील थी और कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस एवं विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में टीम ने बच्चियों की जान बचाई। परिजनों ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।