शिवपुरी जिले के साजौर गांव के कृष्णपाल लोधी के साथ सिरसौद मार्ग पर लूटपाट और मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है। चार लोगों ने मिलकर उनसे 97 हजार रुपये छीन लिए और बेरहमी से पिटाई की।
यह घटना 8 अप्रैल को दोपहर के समय हुई। कृष्णपाल अपने गांव साजौर से सिरसौद उधारी और सामान देने के लिए जा रहे थे। रास्ते में सिरसौद के निवासी अर्जुन लोधी और परमाल पाल, साजौर के निवासी रोहित लोधी तथा झांसी के निवासी बीरू लोधी ने उन्हें रोका। एक आरोपी ने लाठी से उनके सिर पर वार किया। इसके बाद सभी उन्हें खेत में ले गए, जहां उनके साथ लाठी, डंडों और पत्थरों से मारपीट की गई।
दोनों हाथों में फ्रैक्चर आया
हमले में कृष्णपाल के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उनकी जेब से 97 हजार रुपये भी निकाल लिए। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित के भतीजे उमेश को फोन कर बताया कि उनके चाचा घायल अवस्था में खेत में पड़े हैं।
पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
परिजन कृष्णपाल को लेकर अमोला थाने पहुंचे, लेकिन वहां केवल मेडिकल परीक्षण कराया गया और एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी रोहित लोधी की मां गांव की सरपंच हैं, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कृष्णपाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।