शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहे पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भी स्थानीय नागरिकों ने धरना जारी रखा। शनिवार को प्रदर्शन उस समय उग्र हो गया जब शराब ठेके के संचालक ने मौके पर पहुंचकर धरना स्थल पर लगाए गए टेंट और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया। इससे लोगों को तेज धूप में सड़क किनारे बैठकर प्रदर्शन जारी रखना पड़ा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में हो रहा विरोध
वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद विजय शर्मा और सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में नागरिकों ने आवासीय क्षेत्र से शराब की दुकान को तत्काल हटाने की मांग उठाई है। पार्षद विजय शर्मा ने टेंट हटाने और कुर्सियां फेंकने की घटना को लेकर देहात थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।
दूसरे स्थान पर दुकान शिफ्ट करने की कोशिश, फिर हुआ विरोध
इधर, ठेकेदार द्वारा देहात थाना के समीप शराब दुकान स्थानांतरित करने की कोशिश की गई, जिसे वहां के लोगों ने सख्ती से खारिज कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल के 100 मीटर के दायरे में काली माता मंदिर, गायत्री मंदिर और एक स्कूल स्थित है। मदिरा दुकान स्थापित करने के नियमों के तहत ऐसे स्थानों पर इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।
इलाके के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी भी स्थिति में वहां दुकान खोलने की कोशिश की गई, तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि धार्मिक और शैक्षणिक वातावरण के बीच ऐसी दुकान समाज में नकारात्मक प्रभाव डालती है।
अंतिम निर्णय तक जारी रहेगा विरोध: पार्षद विजय शर्मा
भाजपा पार्षद विजय शर्मा ने कहा है कि जब तक शराब दुकान को पूरी तरह से क्षेत्र से हटाया नहीं जाता, तब तक जन आंदोलन समाप्त नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल उचित निर्णय लिया जाए।