शिवपुरी के राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर मंगलवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर ने गाय को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार को पलट दिया। घटना के बाद कार लगभग 100 फीट तक सड़क पर घिसटते हुए चली गई, जिससे कार में सवार दो लोग फंस गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी राजू साहनी अपने साथी के साथ इंदौर से आगरा जा रहे थे जब सतनवाड़ा के निकट अचानक एक गाय कार के सामने आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में राजू ने स्टीयरिंग मोड़ दिया, जिससे कार पलट गई और सड़क के किनारे गिरी।
पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ढाबे में बैठे लोग तुरंत बाहर निकले और दोनों सवारों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि घायलों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चिकित्सकीय रूप से ठीक होने वाले दोनों व्यक्ति मड़ीखेड़ा डेम की नल-जल योजना का काम देख रहे थे।