महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी पर एफआईआर दर्ज

Samwad news
0
शिवपुरी : पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी के एक समर्थक पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। यह घटना 26 अप्रैल को उस समय हुई जब सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार मणिका शर्मा ने फेसबुक पर बगावती विधायकों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर एक टिप्पणी साझा की थी।
शर्मा का आरोप है कि इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि कुमार लोधा नामक युवक ने आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल का यूआरएल और आपत्तिजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।

थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने पुष्टि की है कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 बीएनएस और आईटी अधिनियम की धारा 67 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों की भी निगरानी की जा रही है।

विधायक की प्रतिक्रिया: 'मर्यादित भाषा का करें प्रयोग'

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने समर्थकों से संयमित और सम्मानजनक भाषा के उपयोग की अपील की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)