शिवपुरी जिले के कोलारस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगतपुर तिराहा पर एक प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घोटाले के मामले में जमानत पर छूटे आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा की पुनः गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस ने महज डेढ़ महीने में केस डायरी कोर्ट में पेश की, जिसके चलते सौरभ शर्मा को जमानत मिल गई।
उन्होंने आगे बताया कि आम मामलों में पुलिस को केस डायरी पेश करने में महीनों लग जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा कैसे संभव हुआ, यह सवाल उठाता है। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। पार्टी ने मांग की है कि सौरभ शर्मा से गहन पूछताछ की जाए, ताकि घोटाले में शामिल भाजपा नेताओं के नाम उजागर हो सकें।
मोहन अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर सौरभ शर्मा को पुनः हिरासत में नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपेगी और एक बड़ा आंदोलन भी चलाएगी। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर घोटालेबाजों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग की।