शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जल संरक्षण और विद्युत आपूर्ति पर मीडिया से बात की। उन्होंने जल गंगा मिशन के तहत पिछले वर्ष के कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि इस वर्ष भी जल संरक्षण का कार्य बड़े पैमाने पर जारी रहेगा। कलेक्टर ने गर्मियों की तैयारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पंचायत स्तर पर जल संरचनाओं के निर्माण और सुधार पर ध्यान देगा, जिसमें तालाबों और स्टॉप डेमों का सुधार शामिल है।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को मिलकर जल संरक्षण के उपाय अपनाने की निर्देश दिए। नगरीय निकाय स्तर पर भी जल संरचनाओं के सुधार का कार्य 30 जून तक चलेगा। कलेक्टर ने स्थानीय समुदाय की भागीदारी और मनरेगा योजना के तहत तालाबों के निर्माण की बात भी कही, साथ ही जल संकट से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई है। उन्हें विश्वास है कि इन पहलों से सकारात्मक परिणाम आएंगे।