कोलारस में दो स्थानों पर आगजनी, लाखों की संपत्ति खाक

Samwad news
0
शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दो भीषण आगजनी की घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ। पहली घटना नई सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रताप कुशवाह के मकान में हुई, जहां अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में मकान का एक हिस्सा, ढाई लाख रुपए नगद, जेवरात, दस्तावेज और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। कुल नुकसान करीब छह लाख रुपए आंका गया है। गनीमत रही कि झुलसे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ।

दूसरी घटना मोहरा रोड स्थित वैष्णवी टेंट हाउस में रात करीब 3 बजे हुई। संचालक पंचू कुशवाहा दुकान की छत पर सो रहे थे, जब उन्हें आग का आभास हुआ। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक टेंट और डेकोरेशन का सारा सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दो लाख रुपए नकद जल चुके थे। अनुमानित नुकसान 10 से 12 लाख रुपए के बीच है। प्रशासन ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों को राहत का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)