सब्जी बेचने की आड़ में शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

Samwad news
0


बदरवास थाना पुलिस ने मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया, जो सब्जी की झोलियों में शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी हरवीर मोंगिया, निवासी रौंसर जागीर (अशोकनगर), की बाइक से 200-200 क्वार्टर देसी प्लेन और मसाला शराब बरामद की गई। कुल 72 लीटर शराब की कीमत लगभग 44 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बाइक जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)