विधायक प्रीतम लोधी की सोशल मीडिया पर अपील: अभद्र भाषा से रहें दूर, सम्मान की मर्यादा रखें

Samwad news
0
शिवपुरी: पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर संयमित भाषा के इस्तेमाल की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

विधायक ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी प्रकार की जातिसूचक, अभद्र या अपमानजनक भाषा का समर्थन नहीं करते। उन्होंने प्रशासन से ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लोधी ने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और सदैव समाज के सभी वर्गों के साथ समान व्यवहार करते हैं। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि विचारधारा के मतभेद के बावजूद संवाद की गरिमा बनाए रखें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)