शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र में पदस्थ पटवारी मनोज निगम को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटवारी ने सरकारी रिकॉर्ड में नाम सुधार के बदले में 10,000 रुपये की मांग की थी। टीम ने सोमवार को 3,000 रुपये की अंतिम किस्त लेते समय उसे ट्रैप कर पकड़ा।
शिकायतकर्ता हनुमंत सिंह के अनुसार, खसरे में ‘मथरी’ की जगह ‘मथुरा’ नाम दर्ज था, जिसे दुरुस्त कराना जरूरी था। इस काम के लिए पटवारी ने 10 हजार रुपये की डिमांड की। सौदा 5,000 में तय हुआ। शनिवार को 2,000 रुपये दिए जा चुके थे और शेष 3,000 रुपये देने के लिए जैसे ही शिकायतकर्ता पहुंचा, पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
ऑडियो साक्ष्य के आधार पर हुई कार्रवाई
डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा ने जानकारी दी कि शिकायत ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ प्रस्तुत की गई थी। सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।