शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा कला गांव में राशन वितरण में फर्जीवाड़ा उजागर होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यहां कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की है कि उन्हें मिलने वाला राशन ई-केवाईसी के नाम पर गबन कर लिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब कई ग्रामीणों के मोबाइल पर राशन प्राप्त होने के मैसेज आए, जबकि उन्हें राशन नहीं मिला था।
इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय स्थित खाद्य कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। सरकार द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पुनः ई-केवाईसी कराई जा रही है, लेकिन सतनबाड़ा कला गांव के पिछले सेल्समैन ने जांच के दौरान हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर राशन का गबन कर लिया। गांव के एक निवासी ने बताया कि अप्रैल महीने का राशन अभी तक नहीं बांटा गया है, और जब पूछने पर सेल्समैन टालमटोल करने लगे। खाद्य निरीक्षक गौरव कदम के अनुसार, इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और गबन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।