शिवपुरी में हरियाणा से आई एक महिला ने अपने समलैंगिक साथी को न्याय दिलाने के लिए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब शिवपुरी की रहने वाली महिला को उसके परिजनों द्वारा तलाक के कागजात के बहाने बुलाया गया और उसे वापस जाने से रोका गया। अधिकारियों के अनुसार, यह दो महिलाएं चार साल पहले इंस्टाग्राम पर मिली थीं और पिछले चार महीने से हरियाणा में रहकर एक आश्रम में काम कर रही थीं।
किसी न किसी कारणवश, परिवार के सदस्यों ने शिवपुरी की महिला को मारपीट कर बंधक बना रखा था। यह जानकर उसकी समलैंगिक साथी ने शिवपुरी पहुंचकर मामले की जानकारी दी। महिला का कहना है कि वह अपने पति से तलाक लेकर अपने साथी से कोर्ट मैरिज करना चाहती है। परिजनों ने हरियाणा की महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी बेटी के लिए खतरा बन गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों की काउंसलिंग की जा रही है।