जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बदरवास और कोलारस में नागरिकों ने प्रदर्शन किया। बदरवास के लाल चौक पर नगरवासियों ने आतंकवाद का पुतला जलाया। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
कोलारस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अनोखा विरोध किया। उन्होंने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया और उस पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा। बदरवास में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक जुटे। लाल चौक पर भारत माता की जय के नारे गूंजे। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष ललित पंडित ने राष्ट्र विरोधी ताकतों से मिलकर लड़ने का आह्वान किया। शिक्षक गोविंदा अवस्थी ने समाज को सजग रहने की अपील की।
कोलारस में विरोध प्रदर्शन के दौरान बस स्टैंड, एप्रोच रोड और कटरा मोहल्ले में सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे बनाए गए। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष महेश नामदेव ने बताया कि रविवार शाम को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और समाज के सहयोग से पाकिस्तान का पुतला दहन किया जाएगा।