शिवपुरी कार दुर्घटना में भाई की जान गई:खबर सुनकर आ रही बहन की बाइक ट्रक से टकराई, मौत

Samwad news
0

शिवपुरी के एनएच-27 पर रविवार सुबह अलग-अलग हादसों में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। एक ओर जहां सड़क हादसे में भाई की जान चली गई, वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर आ रही बहन भी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के छबड़ा निवासी समीर अली रविवार सुबह अपनी कार से झांसी में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जैसे ही वे करेरा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे पर पहुंचे, उनकी कार सामने खड़ी बस में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और समीर उसमें फंस गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
समीर की मौत की खबर गुना निवासी उनकी बहन सफीना खान (24) को मिली। भाई की हालत जानने के लिए सफीना अपने पति इमरान खान के साथ बाइक पर सवार होकर तुरंत करेरा के लिए निकली। इसी दौरान रास्ते में अमोला थाना क्षेत्र में पुल के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई।

इलाज के लिए जाते समय रास्ते में हुई मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफीना गंभीर रूप से घायल हो गई। हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन सफीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

करेरा पुलिस ने समीर का और जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने सफीना का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)