शिवपुरी। दिनांक 26 अप्रैल 2025 की रात पुलिस की गस्त के दौरान, हवाई पट्टी के सामने एक संदिग्ध युवक को अपाचे मोटर साइकिल पर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान राकेश झा (28) के रूप में हुई, जो ग्राम डामरौन सलैया, थाना दिनारा, जिला शिवपुरी का निवासी है और वर्तमान में लुधावली शिवपुरी में रह रहा है।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उसकी कमर से एक 32 बोर की देशी पिस्टल बरामद हुई। पिस्टल के साथ एक जिन्दा राउंड भी पाया गया, जो कि अवैध रूप से उसके कब्जे में था। आरोपी के पास से बरामद आभूषणों और मोटर साइकिल की कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय संविधान के अंतर्गत धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने महाराष्ट्र पुलिस को इस सफलता दिलाने में मदद की।