बैराड के प्रेमी जोड़ें ने भागकर ग्वालियर आर्य समाज मंदिर से की शादी

Samwad news
0


शिवपुरीः जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचा। युवती ने बताया कि वह और युवक एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और उन्होंने भागकर शादी कर ली है। लेकिन अब परिजनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसके चलते दोनों थाने पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, बैराड कस्बे की रहने वाली 19 वर्षीय कल्पना धाकड़ 19 मार्च की रात को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने बैराड़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए जौराई गांव निवासी काशीराम धाकड़ पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था। तभी से कल्पना लापता थी। लेकिन रविवार को कल्पना काशीराम धाकड़ के साथ बैराड़ थाने पहुंच गई।

कल्पना धाकड़ ने पुलिस को बताया कि वह जौराई गांव के काशीराम धाकड़ से प्रेम करती है। परिवारवालों के शादी के लिए राजी न होने के कारण दोनों ने भागकर विवाह कर लिया। काशीराम धाकड़ ने बताया कि उन्होंने 22 मार्च को ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में शादी की है। इसके बावजूद युवती के परिजनों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस कारण अब दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)