शिवपुरी के थनरा गांव में एक युवक ने पारिवारिक तनाव के चलते जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
30 वर्षीय नरेन्द्र जाटव, पिछोर की संकटमोचन कॉलोनी का निवासी था और ससुराल थनरा गांव में साले की शादी में शामिल होने आया था। बताया गया कि पत्नी से विवाद के चलते वह रात करीब 9:30 बजे बाइक से निकल गया और फोन कर जहर खाने की बात कही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को करैरा अस्पताल और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
मृतक के पिता हरग्यान जाटव ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को जलील किया गया और समय रहते इलाज के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सूचना समय पर दी जाती तो बेटा झांसी में बेहतर इलाज पाकर बच सकता था।
बताया जा रहा है कि पत्नी विशाखा और नरेन्द्र के बीच शादी के खर्च को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी तनाव में युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।