शिवपुरी। एनएच-46 पर रविवार रात एक बोलेरो पिकअप हादसे का शिकार हो गई। पपीते से लदा वाहन खंडवा से कैलारस जा रहा था, जब शारदा सॉल्वेंट फैक्ट्री के पास चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन पलट गया।
चालक सुनील ने बताया कि हादसे के वक्त वह मोबाइल पर बात कर रहा था। लापरवाही के चलते वाहन पलटा और उसका हाथ चोटिल हो गया। स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। सड़क पर पपीते की पूरी खेप बिखर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।