शिवपुरी जिले के संगेश्वर गांव में एक 25 वर्षीय युवक गोलू दांगी की लाश सिंध नदी से बरामद होने की खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। युवक की पहचान उसके परिजनों ने की, जो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा चुके थे। गोलू सोमवार शाम से लापता था, जब वह अपने बड़े भाई के लिए मंडी में खाना लेकर जाने वाला था।
तलाशी के दौरान, एसडीईआरएफ की टीम को गोलू का जूता, मोबाइल फोन और तौलिया नदी के किनारे मिला। उसके परिजनों का कहना है कि गोलू अविवाहित था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया, जिसमें किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। हालांकि, गोलू का फोन बंद होने के कारण उसके अंतिम कॉल का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाने के लिए प्रयास कर रही है, ताकि मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके।