कोलारस तहसील स्थित सिंध नदी तट के पवित्र महेंद्र गिरी पर्वत पर 11 दिवसीय 51 कुंडीय महायज्ञ का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ।
इस विशाल धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। आयोजन माता खो धाम की शक्ति के आह्वान और संत गुरुदेव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रतिदिन कीर्तन, रामधुन व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजन स्थल पर शिवलिंग की पुनः स्थापना की गई। समापन अवसर पर 500 मीटर लंबी चुनरी यात्रा और कन्या भोज संपन्न हुआ।
इस आयोजन ने क्षेत्र की आध्यात्मिक ऊर्जा को पुनः जाग्रत करने का संदेश दिया।