संदिग्ध प्रेम संबंध में जहर देकर हत्या का आरोप, युवती समेत कई फरार

Samwad news
0
शिवपुरी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई एक दोस्ती जानलेवा साबित हुई। जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम बेदमहू निवासी ट्रक चालक मिथुन चंदेल (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से पूर्व दिए गए बयान में मिथुन ने बताया कि एक युवती सपना जाटव ने अपने साथी इंदु चंदेल व अन्य के साथ मिलकर उसे जबरन विषपान कराया।

सूत्रों के अनुसार, सपना से मिथुन की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। दोनों ने साथ रहना भी शुरू कर दिया था, लेकिन जब मिथुन काम से बाहर गया, तभी सपना की इंदु से नजदीकियां बढ़ने लगीं। वापसी पर मिथुन को झांसे में लेकर जगतपुर क्षेत्र बुलाया गया, जहां पहले से मौजूद लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

विषपान के बाद घायल अवस्था में मिथुन किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई। तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान रविवार रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)