कटमई चौराहे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हटाए गए 20 से ज्यादा अवैध ठेले

Samwad news
0

शिवपुरी शहर के कटमई बायपास पर मंगलवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने 20 से अधिक ठेले और गुमटियां हटाईं।
तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव और थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही।
यह इलाका लंबे समय से अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ था। कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की है।
प्रशासन ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा कब्जा मिला तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)