दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छितीपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक मकान में आग लगने से करीब 250 बोरी मूंगफली जलकर खाक हो गई।
यह मकान मुकेश गुप्ता की दुकान के पीछे था जहां यह मूंगफली स्टोर की गई थी। आग इतनी तेज थी कि मकान की दीवारें और छत भी गिर गईं।
सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने आग की सूचना दी। दमकल वाहन करैरा से पहुंचा, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था।
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मकान में आग लगी वहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। ऐसे में आगजनी को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है। मकान मालिक ने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई हो सकती है।