कोलारस अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खतौरा में बिगत रात्रि लगभग 8:30 बजे भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ। जहां गोदाम में इलेक्ट्रिक उपकरणों और अन्य सामान का भंडारण किया गया था।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खतौरा रात्रि के 8:30 बजे के लगभग खतौरा के व्यापारी 3 भाइयों गोपाल जैन, बबलू जैन और दिनेश जैन के गोदाम में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखे फ्रिज, कूलर, एक बाइक, पाइप और इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित लगभग 300 कुंटल सोयाबीन और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने में 5 फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों को कई घंटे लग गए। रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन अनुमानित रूप से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।