कार की टक्कर से 4 की मौत, पिता-दादा सहित दो मासूमों का अंतिम संस्कार

Samwad news
0
शिवपुरी शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। रविवार को चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया, जिससे गांव में शोक का माहौल है। प्रशासनिक टीम ने पीड़ित परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गणेशखेड़ा के पास शनिवार शाम को हुए इस हादसे में ग्राम खोराना के किशनलाल आदिवासी (60) अपने बेटे सियानंद (30) और दो पोतियों पूनम (7) और कारा (5) के साथ मोटरसाइकिल पर रन्नौद से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार (MP 06 CA 6043) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में चारों की मौके पर ही जान चली गई।

रविवार को पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में चारों मृतकों का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। कोलारस के अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार अशोक राजपूत और नायब तहसीलदार लज्जा राम मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया आरंभ की।

जांच में यह बात सामने आई है कि सियानंद को आवास योजना की पहली किस्त मिली थी, लेकिन उसने मकान बनाने के बजाय एक पुरानी मोटरसाइकिल खरीद ली थी। बताया गया है कि वह शराब पीने का आदी था, जिसके कारण उसकी पत्नी से विवाद हुआ और वह तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी।

शनिवार को सियानंद अपने पिता के साथ पत्नी को मनाने गया था। पत्नी तो नहीं मानी, लेकिन दोनों बेटियां पिता के साथ लौटने को तैयार हो गईं। वापसी के दौरान ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)