शिवपुरी के मानस भवन में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इसमें संगोष्ठी, प्रदर्शनी और शोभायात्रा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई होलकर से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम में उनके जीवन और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, बैंड बाजे और सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर कई नेताओं ने भी भाषण दिए और महापुरुषों का सम्मान करने की बात कही।
शिवपुरी में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम में संगोष्ठी और शोभायात्रा निकाली गई
May 26, 2025
0
शिवपुरी में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम में संगोष्ठी और शोभायात्रा निकाली गई
Tags