शिवपुरी वेयरहाउस में 700 क्विंटल गेहूं सड़ा! अधिकारियों की जांच में बड़ा खुलासा, वितरण पर रोक

Samwad news
0

शिवपुरी जिले में अनाज की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर एक बहुत ही गंभीर और चिंताजनक खबर सामने आई है। अधिकारियों ने खनियाधाना के प्रसिद्ध जुंगींपुर ग्राम पंचायत के सरिता वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया, जो कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में किया गया। इस जांच के दौरान, प्रमुख अधिकारी, जैसे प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य एवं पिछोर एसडीएम शिवदयाल सिंह धाकड़, सभी मौजूद थे।  

जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वेयरहाउस में लगभग 700 क्विंटल गेहूं पूरी तरह से खराब हो चुका है, जिसे तुरंत ही बाकी गेहूं से अलग कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इस मामले का ताजा अपडेट यह है कि, खोर और तिंधारी की सरकारी राशन दुकानों पर भेजा गया 4-5 क्विंटल खराब गेहूं भी वापस मंगा लिया गया है, ताकि वितरण से पहले ही इसे नियंत्रित किया जा सके।  

यह भी जानकारी मिली है कि, खराब गेहूं को अब गोदाम में वापस लाया जा रहा है, और साथ ही, पिछोर एवं बिरौली की राशन दुकानों पर 10-11 क्विंटल गेहूं का वितरण भी तुरंत ही रोक दिया गया है। प्रभारी अधिकारी ममता शाक्य ने स्पष्ट किया कि, कुल 715 क्विंटल खराब गेहूं को सुधारने और उनका उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अपग्रेड किया जाएगा।  

गौरतलब है कि, वर्तमान में गोदाम में 2025-26 की खरीदी के तहत कुल 20,761 क्विंटल अनाज जमा है, जिसमें से सीहोर जिले से भी 4,500 बोरी चावल और 9,000 बोरी गेहूं लाया जा रहा है। इस निरीक्षण में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत, वेयरहाउस शाखा प्रबंधक एम.के. अग्रवाल, केंद्र प्रभारी दुष्यंत मांझी, और विपणन सहकारी संस्था के प्रबंधक पंकज गुप्ता सहित कई अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)