शिवपुरी में डी.एल.एड. परीक्षा का बिगुल: दो केंद्रों पर 1391 छात्र देंगे परीक्षा, द्वितीय वर्ष की परीक्षा 23 जून से शुरू होगी

Samwad news
0


शिवपुरी जिले में शिक्षा का उज्जवल भविष्य निर्माण की दिशा में एक और बड़ी खबर आई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) परीक्षाएं 22 मई से शुरू होने जा रही हैं। जिले में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि किसी भी तरह की अवरोध या दिक्कत न हो।  

जिला परीक्षा प्रभारी वत्स राज सिंह राठौड़ ने बताया कि, पहली वर्ष की परीक्षा 22 मई से प्रारंभ होगी, जिसमें लगभग 730 परीक्षार्थी भाग लेंगे। वहीं, द्वितीय वर्ष की परीक्षा 23 जून से शुरू होगी, जिसमें कुल 661 छात्र शामिल होंगे। इस तरह, कुल मिलाकर 1391 छात्र इस परीक्षा में भाग लेंगे, जो जिले के शिक्षाविद् और छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम है।  

परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था भी पूरी तरह से सुदृढ़ कर दी गई है। इन दो प्रमुख केंद्रों में से एक है उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1, जहां प्रथम वर्ष के 385 और द्वितीय वर्ष के 330 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, कन्या उमावि कोर्ट रोड में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 345 प्रथम वर्ष और 331 द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल होंगे।  

अधिकारियों ने इस परीक्षा की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जिसका प्रभारी प्राचार्य सुनील चौरसिया को बनाया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता से निपटने के लिए, यह व्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण है।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)