आईटीबीपी हेड कांस्टेबल गौरव सिंह सेंगर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, ड्रिल और हथियार प्रशिक्षण में थे विशेषज्ञ

Samwad news
0


शिवपुरी, मध्य प्रदेश। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 57वीं बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल गौरव सिंह सेंगर का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके गृह नगर शिवपुरी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। सोमवार देर रात अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। गौरव सिंह, उम्र 37 वर्ष, शिवपुरी के माधव विहार कॉलोनी के निवासी थे।

आईटीबीपी सूत्रों के अनुसार, 28 अप्रैल को उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात 12:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। बल की ओर से मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बुधवार रात गौरव का पार्थिव शरीर शिवपुरी पहुंचा, जहां से अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा माधव विहार कॉलोनी स्थित निवास से प्रारंभ होकर पोहरी चौराहा, अग्रसेन चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक, गुरुद्वारा और झांसी तिराहा होते हुए मुक्तिधाम पहुंची। मार्ग में व्यापारियों ने दुकानों को बंद रख पुष्पांजलि अर्पित की, वहीं नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।

अंतिम संस्कार में आईटीबीपी के डीआईजी महेश कलावत, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। एडिशनल एसपी संजीव मुले, एसडीएम उमेश कौरव और अन्य अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। गौरव सिंह के छोटे भाई सौरभ सेंगर ने उन्हें मुखाग्नि दी।

आईटीबीपी डीआईजी महेश कलावत ने बताया कि गौरव सिंह बल के अनुभवी और निपुण प्रशिक्षकों में से एक थे। वे ड्रिल और हथियार प्रशिक्षण में विशेषज्ञता रखते थे और कई जवानों को प्रशिक्षण दे चुके थे। उनकी ईमानदारी और दक्षता को देखते हुए उन्हें विजिलेंस विभाग में भी तैनात किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)