शिवपुरी में सोमवार को खेत की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय जिगर जाटव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह घटना पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर क्षेत्र की गणेश कॉलोनी निवासी शनि उर्फ लवकुश जाटव की शादी 30 अप्रैल को हुई थी। वह अपनी नवविवाहित पत्नी की विदाई के लिए पहली बार ससुराल झिरी गांव आए थे। सोमवार को लवकुश अपने दो सालों, 10 वर्षीय जिगर जाटव और 12 वर्षीय विकास जाटव के साथ ट्रैक्टर से खेत के बोरवेल पर जा रहे थे।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से जिगर की मौत
ट्रैक्टर लवकुश खुद चला रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। इससे जिगर गिरकर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। लवकुश को गंभीर चोटें आईं और विकास को मामूली चोटें लगीं। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिगर को मृत घोषित कर दिया। लवकुश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे की मौत से गांव में शोक का माहौल है।