शिवपुरी: युवती को जबरन ले जाने का प्रयास, विरोध पर फायरिंग में पिता घायल; दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त

samwad news
0
शिवपुरी जिले में एक युवती को जबरन ले जाने की कोशिश करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों में से एक अभी भी फरार है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 12 बोर की एक अवैध बंदूक, 8 खाली कारतूस के खोखे और 2 जीवित कारतूस बरामद हुए हैं।

यह घटना कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात को हुई। कुछ युवकों ने एक युवती को जबरन उठाने का प्रयास किया। जब युवती के परिवार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे युवती के पिता घायल हो गए।

शादी से इनकार बना वजह

बताया जा रहा है कि गांव का ही एक युवक, जिसका नाम रॉकी बताया गया है, काफी समय से अपनी ही जाति की एक युवती को परेशान कर रहा था। शनिवार दोपहर उसने फिर से युवती से बदसलूकी की, जिसका उसके परिजनों ने विरोध किया। रॉकी उस युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

हथियारों के साथ युवती के घर पहुंचे

शनिवार रात लगभग 8 बजे, रॉकी का पिता लोहरे अपने साथियों जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार के साथ युवती के घर पहुंचा। ये तीनों हथियारबंद थे और उन्होंने युवती को जबरन उठाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने करीब छह राउंड हवाई फायर किए।

इसी दौरान, युवती के पिता ने एक बंदूक पकड़ने का प्रयास किया, जिससे गोली उनकी उंगली को छूकर निकल गई और वे चोटिल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के यादव और रावत समाज के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी बंदूक लहराते हुए भाग निकले।

इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने लोहरे बाथम, जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 110, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी विजय कुमार यादव और थाना प्रभारी रवि चौहान ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की।

मंदिर के पास से पकड़े गए

सोमवार सुबह पुलिस ने कैला देवी मंदिर के पास स्थित एक खंडहर से लोहरे बाथम और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक 12 बोर की अवैध बंदूक, 8 खाली कारतूस के खोखे और 2 जीवित कारतूस बरामद किए गए।

घटना में शामिल तीसरा आरोपी जोधा सरदार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)