महिला से अभद्रता कर रहे युवक को रोकना पड़ा महंगा, पुलिस आरक्षक पर कुर्सियों से हमला

Samwad news
0

शिवपुरी। गुना बायपास पर बुधवार रात एक पुलिस आरक्षक पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वह एक आदिवासी महिला से अभद्रता कर रहे युवक को रोकने का प्रयास कर रहा था। देहात थाना में पदस्थ आरक्षक ने आरोपी को समझाकर वहां से हटाया था, लेकिन कुछ देर बाद युवक अपने 5-7 साथियों के साथ लौट आया और आरक्षक पर कुर्सियों से हमला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला भोपाल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी युवक ने महिला के साथ बदसलूकी करते हुए जबरन साथ चलने का दबाव बनाया। आरक्षक ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद युवक वहां से चला गया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपने साथियों के साथ लौट आया। सभी नशे की हालत में थे और उन्होंने आरक्षक पर कुर्सियों से हमला कर दिया, फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)