आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल की चेतावनी, 1000 रुपये मासिक वृद्धि की मांग

Samwad news
0
शिवपुरी। जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई तीन वर्ष पुरानी घोषणा को लागू करने की मांग की गई है, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपये की मासिक वृद्धि का वादा किया गया था।

जिला अध्यक्ष अल्पना व्यास ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेश की समस्त आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी। उन्होंने कहा कि कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)