शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आरकेपुरम कॉलोनी में एक सूने मकान को अज्ञात चोर ने निशाना बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना तब हुई जब मकान मालिक अपने परिवार सहित एक विवाह समारोह में शामिल होने राजस्थान के बारां गए हुए थे। चोरी की यह पूरी वारदात पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित बंटी सगर ने बताया कि वह गत 27 अप्रैल को अपने परिवार के साथ बारां, राजस्थान में एक विवाह समारोह में भात देने के लिए रवाना हुए थे। इसके उपरांत 29 अप्रैल को उनके पिता परमाल जाटव भी बारां चले गए थे। इस प्रकार तीन दिनों तक मकान में ताला लगा हुआ था। शुक्रवार को जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर के बाहरी और आंतरिक कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
सामान की गहन जांच करने पर पता चला कि चोर एक बैग में रखे 500 ग्राम चांदी के पायल, डेढ़ तोला सोने का हार, सोने का बेंदा, सोने की पुतली, कानों के झुमके, चांदी की बिछिया, बच्चों की पायल व जुड़ों सहित अन्य कीमती जेवरात चुरा ले गया है।
पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे मास्क पहने हुए और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में घर का जायजा लेते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसी युवक ने बाद में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।