कमलागंज क्षेत्र के घोषीपुरा मोहल्ले में चल रहे भूमि विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। मकान निर्माण को लेकर उपजे तनाव में मेहरुनिशा नामक महिला पर उसके ही रिश्तेदारों द्वारा हमला किया गया।
पीड़िता के अनुसार, देवरानी सायना खान ने घर पर आकर अपशब्द कहे और उसके बाद जेठ मजीद खान व जेठानी सायदा ने शारीरिक हमला किया। गंभीर चोटों के चलते मेहरुनिशा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उक्त मामले की शिकायत फिजिकल थाना में दर्ज कराई गई। रविवार को अस्पताल में भर्ती पीड़िता को देवरानी द्वारा वार्ड में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी सूचना कोतवाली में दी गई है।