काम में लापरवाही भारी पड़ी, आंगनवाड़ी सहायिका को नौकरी से हटाया गया

Samwad news
0
शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र की जरियाकला-2 आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका संध्या शर्मा को विभाग ने लापरवाही के आरोप में नौकरी से हटा दिया है। यह फैसला महिला एवं बाल विकास विभाग ने लंबे समय से गैरहाजिर रहने और बार-बार की चेतावनियों के बावजूद काम पर न लौटने के कारण लिया।

परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर के अनुसार, संध्या को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही काम पर वापस लौटीं। बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सेवाओं में बाधा आने के कारण विभाग ने उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया।

अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी आंगनवाड़ी में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी केंद्रों की नियमित निगरानी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)