शिवपुरी जिले के ककरवाया गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार की शाम एक 17 वर्षीय किशोरी का शव गांव के ही खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। यह वही लड़की थी, जो 12 मई से लापता थी और जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन पहले ही दर्ज करवा चुके थे।
पुलिस को शव की सूचना गांव के चौकीदार रामवीर परिहार से मिली। शव नीरज रावत के खेत में मिला है। किशोरी अपने माता-पिता के साथ बड़ौदी और गुना बायपास के पास स्थित एक फार्महाउस में रहती थी, जहां उसका परिवार एक सेठ की जमीन पर मजदूरी करता था।
मृतका के पिता ने बड़ौदी निवासी राहुल नामदेव पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल पिछले कुछ समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और दो महीने पहले उसने मारपीट भी की थी। परिजनों को शक है कि राहुल और उसके साथियों ने मिलकर लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया है और मौत के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पहले से दर्ज अपहरण मामले को अब हत्या और यौन अपराध की धाराओं में जांच की जा रही है।