शिवपुरी शहर में सोमवार को मौसम ने करवट ली और दोपहर 3 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। बीते दो दिनों से अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था।
बारिश ने लोगों को कुछ देर के लिए राहत जरूर दी, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा के कारण तापमान में फिर तेजी आ सकती है। फिलहाल, इस बारिश से नौतपा की तीव्रता पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।