बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए आवास योजना के पैसे, साइबर ठगी का मामला दर्ज

samwad news
0
खनियाधाना के हिम्मतपुर गांव की एक 68 वर्षीय महिला मीरा वंशकार के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की पूरी राशि उड़ा ली। महिला जब बैंक गईं, तो पता चला कि खाते में पैसे ही नहीं हैं।

बैंक स्टेटमेंट से सामने आया कि मार्च के अंत में तीन बार में खाते से रकम निकाली गई। पीड़िता का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और यदि काम समय पर शुरू नहीं हुआ तो अगली किस्त भी रुक सकती है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम को जांच में लगाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)