शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी के ग्रामीण मण्डल को नई दिशा देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने 14 मई 2025 को नई कार्यकारिणी की घोषणा की। यह घोषणा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव की सहमति से की गई, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती की उम्मीद की जा रही है।
मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने संतुलित, अनुभवी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जगह देकर यह संदेश स्पष्ट किया है कि पार्टी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने स्वयं को सह प्रचार मंत्री की भूमिका में रखते हुए अपने सक्रिय नेतृत्व और समर्पण का परिचय दिया है।
घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद रावत, ऊषा नेपाल राठौर, बंटी रावत, हक्के धाकड़, रंजीत सिंह थादी और गंगाराम रावत को नियुक्त किया गया है। महामंत्री की जिम्मेदारी मुलायम यादव और अत्यदीप मौर्य को सौंपी गई है। मंत्री पद पर रजनीश अतर सिंह जाटव, शांति मोहर परिहार, मुन्नी निरपत यादव, यशवंत रावत, उपेंद्र शर्मा और कैलाश कुशवाह को शामिल किया गया है।
कोषाध्यक्ष की भूमिका में आशा लक्षमण रावत और सह-कोषाध्यक्ष परमलाल रावत को स्थान दिया गया है। कार्यालय मंत्री विकास रावत तथा सह कार्यालय मंत्री पंजाब यादव बनाए गए हैं। साथ ही सह कार्यकारिणी मंत्री के रूप में भी नियुक्तियाँ की गई हैं।
डिजिटल व मीडिया रणनीति को धार देने हेतु पंकज रावत को मीडिया प्रभारी तथा रामवरण यादव को सह प्रभारी बनाया गया है। सोशल मीडिया प्रभारी उदय रावत, आईटी सेल प्रभारी इमरत प्रजापति, सह प्रभारी कुबेर यादव और अन्नू तोमर होंगे। प्रचार मंत्री धनीराम रावत तथा सह प्रचार मंत्री के रूप में भी धनीराम रावत को ही दायित्व सौंपा गया है।
यह कार्यकारिणी आगामी चुनावी चुनौतियों और संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में भाजपा का ग्रामीण संगठन एकजुटता के साथ नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होगा।