शिवपुरी में अवैध खनिज परिवहन पर शिकंजा, 6 वाहन जब्त

Samwad news
0
शिवपुरी जिले में खनिज माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई में छह वाहन जब्त किए हैं। राजस्व विभाग और खनिज विभाग की टीमों ने बदरवास और करैरा क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए रेत और पत्थर से भरे ट्रैक्टर और ट्रक पकड़े।

बदरवास क्षेत्र में बारई रोड पर बिना वैध दस्तावेजों के दो ट्रैक्टर मिले, जिन्हें थाना परिसर में खड़ा किया गया है। करैरा तहसील के दिनारा गांव में माइनिंग विभाग की रातभर चली कार्रवाई में चार ट्रक पकड़े गए, जो पत्थर लेकर विदिशा की ओर जा रहे थे।

हालांकि ट्रकों के पास रॉयल्टी दस्तावेज मिले, लेकिन ओवरलोडिंग और नियमों के उल्लंघन पर उन्हें जब्त किया गया है। अब इन वाहनों के विरुद्ध जुर्माने का प्रस्ताव कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया है।

प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अवैध परिवहन पर नियमित निगरानी जारी रहेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में खनिज माफियाओं के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)