ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले में सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ ने प्रशासन को सख्ती बरतने पर मजबूर कर दिया है। शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि अब सोशल मीडिया पर भ्रामक, जातिगत या भड़काऊ संदेश साझा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऑर्डर के अनुसार, यदि किसी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होती है, तो संबंधित ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आईटी एक्ट और BNS की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अपील की है कि लोग केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी ही साझा करें।