शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र में लालपुर गांव में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। धर्मेंद्र जाटव पर उसके ही तीन चचेरे भाइयों—दामों, रिंकू और नरेश ने ईंट उठाने के विवाद पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, वहीं बचाव में आई पत्नी को भी हमलावरों की पत्नियों ने पीटा।
घटना के बाद पीड़ित दंपति ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने गंभीर हमले के बावजूद मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। शुक्रवार को घायल धर्मेंद्र ने एसपी कार्यालय पहुंचकर हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।