युवती से अभद्रता, अपहरण का प्रयास: शिवपुरी में छह बार गोलीबारी कर फरार हुए बदमाश, पिता जख्मी; रातभर पुलिस की मुस्तैदी

Samwad news
0


शिवपुरी: शनिवार रात शिवपुरी जिले में एक युवती को अगवा करने का प्रयास किया गया। परिवार द्वारा विरोध करने पर हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसमें युवती के पिता घायल हो गए। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दल गठित किए गए हैं।

यह घटना कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात घटी। पुलिस के अनुसार, सेसई सड़क निवासी रॉकी काफी समय से एक युवती पर विवाह का दबाव बना रहा था। युवती और उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे। शनिवार दोपहर भी उसने युवती को परेशान किया। युवती के परिवार द्वारा आपत्ति जताने पर वह मौके से चला गया।

रात में हथियारों से लैस होकर पहुंचे आरोपी

इसके बाद रात करीब 8 बजे रॉकी, उसका पिता लोहरे, और उसके दो साथी जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार उर्फ पीतू हथियारों के साथ युवती के घर पहुंचे। वे उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। परिवार के विरोध करने पर आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाईं।

गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण

युवती के परिवार ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान पिता घायल हो गए। एक गोली उनकी उंगली को छूकर निकल गई। हमलावरों ने लगभग छह राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर आरोपी बंदूकें लहराते हुए फरार हो गए। इसके बाद युवती के परिवार और ग्रामीण कोलारस थाने पहुंचे।

तीन पर मामला दर्ज, पुलिस ने रातभर सुरक्षा दी

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि रॉकी के पिता लोहरे, जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार उर्फ पीतू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर रातभर निगरानी रखी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)